छत्तीसगढ़रायपुर

भानुप्रतापपुर उपचुनाव:नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए तैयार हैं हेलीकॉप्टर, जरूरत हुई तो होगा इस्तेमाल; 8 दिसंबर को होगी मतगणना

हरेन्द्र बघेल रायपुर : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने भानुप्रतापपुर उप चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली है। नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से हेलीकाप्टरों का इंतजाम किया गया है। जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग किया जाएगा। वोटिंग के लिए मतदान सामग्री रविवार को कांकेर के भानुप्रताप देव कालेज से बांटी जाएंगी। मतदान सोमवार को सुबह 7 से दोपहर तीन बजे तक होगा। बता दें कि विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मनोज सिंह मंडावी के निधन से यह सीट खाली हुई है।

यह सीट एसटी के लिए आरक्षित है। भानुप्रतापपुर विधानसभा में नक्सलवाद प्रभावित इलाके में है। इसके लिए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने वोटर पर्चियों का वितरण भी करा दिया है। आयोग का कहना है कि इस बार हेलिकाप्टरों से मतदान दल नहीं जाएंगे। 2013 में 79.26, 2018 में 77.25 फीसदी मतदान हुआ था। जबकि लोकसभा चुनाव में 71.09 फीसदी वोट पड़े थे। उम्मीद है कि इस बार वोट प्रतिशत बढ़ेगा।

सुरक्षा का पहरा
चुनाव में एक पुलिस ऑब्जवर्र, एक एक्सपेंडिचर आब्जर्वर और एक जनरल आब्जर्वर रखा गया है। जवानों की 40 बटालियन कंपनियां तैनात की जा रही हैं। अब तक करीब 550 सर्विस वोटर्स को इलेक्ट्रॉनिकल पोस्टल बैलेट पेपर जारी किए जा चुके हैं। पीडब्लूडी के 80 प्लस के 162 मतदाताओं से पोस्टल बैलेट से वोटिंग कराई गई है।

ये आईडी हैं मान्य
मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कॉर्ड, बैंक व डाकघर की पास बुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के आरजीआई का स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों, लोक उपक्रम द्वारा कर्मचारियों को जारी पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र।

मतों की गणना 8 को
पोलिंग के बाद मतदाता पेटियों को स्ट्रांग रूम कांकेर के भानुप्रताप देव कालेज में रखा जाएगा है। सभी ईवीएम यहां जमा रहेंगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में एक डेडिकेटेड कंपनी को लगाया गया है। मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगी। लोग चाहें तो वोटर टर्न आउट एप का उपयोग करके हर दो पोलिंग का परसेंटेज जान सकते हैं।

1,95,678 – कुल वोटर

95,186 – पुरुष मतदाता

1,00491 – महिला मतदाता

256 – कुल बूथ

17 – अतिसंवेदनशील बूथ

82- संवेदनशील बूथ

23 – राजनैतिक संवेदनशील बूथ

265 – मतदान दल

30 – सेक्टर आफिसर

2018 की तुलना में बढ़े हैं- 5514 वोटर

18-19 साल के नए वोटर – 3490

दिव्यांग मतदाता – 855

80 साल से अधिक के वोटर – 1875, इनमें 640 पुरुष व 1235 महिलाएं सेवा वोटर – 548

खास बातें

कोरोना गाइड-लाइन का होगा पालन

कोरोना के मरीज करेंगे अंतिम घंटे में मतदान।

कोरोना संक्रमित, संदिग्ध प्रमाणित, दिव्यांग और 80 साल से अधिक के मतदाता कर सकेंगे डाक मत पत्र का उपयोग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button