पिता-पुत्र पर खूंखार भालू का हमला, दोनों गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती

के पी पटेल बिलाईगढ़। CG NEWS : जिले में एक खूंखार भालू का आतंक देखने को मिला है जहां कुर्सेला में भालू आंतक काफी दिनों से है। भालू लगातार ग्रामीणों पर हमला हो रहा है। कुर्सेला के रहने वाले पिता-पुत्र को भालू ने अचानक हमला कर दिया। इसमें गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को वन विभाग की टीम ने बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है। इतना ही नहीं वन विभाग के रेंज अधिकारी आसिफ शेख खान के द्वारा बिलाईगढ़ अस्पताल पहुंचकर घायलों को तत्काल मुआवजा राशि दी गई है।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक इस तरह के हमलों की वजह से ग्रामीणों को दहशत में जीना पड़ेगा। मादा भालू जब भी अपने शावक को खतरे में देखती है, तब वह खूखार बन जाती है। हालांकि वन विभाग बिलाईगढ़ की टीम के द्वारा लोगों पर नजर बनाए हुए हैं और क्षेत्र के लोगों से अपील की जा रही है कि भालू के नजदीक ना जाए।