
हरेंद्र बघेल रायपुर। छत्तीसगढ़ से हवाई जहाज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर आई है। रायपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की टिकट महंगी हो गई है। बताया जा रहा है टिकट 3 गुना तक बढ़ गई है। दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट का टिकट 16 से 21 हजार तक पहुंचा है।
वहीं रायपुर से दिल्ली जाने की फ्लाइट टिकट का कीमत 6 से 10 हजार रुपए हो गए हैं। बता दें दिल्ली से रायपुर सेक्टर में सिर्फ पांच उड़ाने संचालित हो रही है। शाम को संचालित होने वाली विस्तारा की फ्लाइट भी 30 दिन तक रद्द हो गई है। इंडिगो की चार और विस्तारा की सिर्फ एक फ्लाइट ही संचालित हो रही है। इसकी बजह से टिकट के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है।