आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के सांसद चंद्रशेखर आजाद का आज छत्तीसगढ़ दौरा, भटगांव मे विशाल जनसभा

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के सांसद चंद्रशेखर आजाद का आज छत्तीसगढ़ दौरा
बलौदाबाजार हिंसा मामले में भटगांव के विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के सांसद चंद्रशेखर आजाद का आज छत्तीसगढ़ आ रहें है, बलौदाबाजार हिंसा मामले सहित भीम आर्मी के सदस्यों की गिरफ्तारी और सतनामी समाज के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर आज नगर पंचायत भटगांव में विशाल जनसभा आयोजन किया गया है.जहाँ भीम आर्मी के हजारों कार्यकर्ता जनसभा मे पहुंचने की संभावना है. वहीं चंद्रशेखर आजाद की इस जन सभा में एक बार फिर बड़ी संख्या में सतनामी समाज के जुटने की आशंका जताई जा रही है। कार्यक्रम मे चंद्रशेखर आजाद का दोपहर 2:00 बजे भटगांव पहुंचकर सभा को सम्बोधित करेंगे जिसकी तैयारी भीम आर्मी के द्वारा पूर्ण कर ली गई है. जनसभा के दौरान बलौदाबाजार जैसे कोई हिंसात्मक घटना न हो को देखते हुये स्थानीय प्रशासन के द्वारा आसपास के कार्यालय में बैरिकेड लगा दिया गया है और साथ ही बड़े पैमाने पर पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है।कल से ही नगर भटगांव मे भारी संख्या मे पुलिस तैनात हो गई है और सुबह से ही जिले के पुलिस और आसपास के पुलिस बल की ड्यूटी लग गई है.
विशाल सभा के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इस को देखते हुये पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा बिर्रा मोड़ से लेकर पेट्रोल पंप तक जितने शासकीय विभाग हैं उनके सामने बैरैकेड लगाकर पुलिस बल तैनात कर दिये हैं.यहाँ तक शासकीय कन्या स्कूल भटगांव के छात्राओं को भी जल्दी छुट्टी दे दी गई है.वहीं आजाद समाज पार्टी की झंडे भटगांव मेन रोड मे नज़र आ रहें हैं.