
हरेन्द्र बघेल रायपुर। बीती रात मशहूर रैपर किंग राजधानी रायपुर पहुंचे थे। किंग गौरव गार्डन में लाइव शो ( live show)कर रहे थे। लेट आने से नाराज दर्शकों ने शो के दौरान दर्शकों के भीड़ ने किंग पर प्लास्टिक बॉटल और कुर्सियां फेंक दी। जिसके बाद रैपर भड़क गए।पुलिस ने अपनी गाड़ियों में भीड़ से बचाकर निकाला बाहर ।
बताया जा रहा है कि रैपर किंग के लेट आने की वजह से दर्शक नाराज थे। नतीजन उन्होंने रैपर पर प्लास्टिक बॉटल और कुर्सियां फेंक दी। नतीजन कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा। मामले का खुलासा घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हुआ।
ब्लैक में टिकट बिकने के कारण गौरव गार्डन में फैंस का जनसैलाब उमड़ गया।आपस मे कई लोगो के बीच हुई मारपीट। हंगामे का वीडियो सामने आ गया है। यहू पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
रायपुर में रैपर किंग के कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा : दर्शकों ने किंग पर फेंकी प्लास्टिक बॉटल और कुर्सियां, बीच मे ही रोकना पड़ा कार्यक्रम, देखें VIDEO
@RaipurDist@RaipurPoliceCG@grandnewsindia@NeerajG54201266 pic.twitter.com/FD2srQpi4P— Neeraj Gupta (@NeerajG54201266) November 21, 2022