
विक्की पटेल रायगढ़। Assistant director Avinash Shriwas suspended: छत्तीसगढ़ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने आदिवासी विकास विभाग रायगढ़ के सहायक संचालक अविनाश श्रीवास को निलंबित कर दिया है। उनपर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को नियमित वेतनमान देने और अनियमितता करने का आरोप है। इसकी पुष्टी हेाने के बाद अविनाश श्रीवास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के आदिवासी विभाग अंतर्गत संचालित छात्रावास में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी रसोईया, सफाई कर्मी, भृत्य, माली आदि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के नियमितीकरण में धांधली की बात सामने आई थी। मामलें की शिकायत आदिम जाति विभाग की सहायक आयुक्त शम्मी आबिदी तक पहुँची थी।
जिस पर उन्होंने इसकी जांच करवाई। और जांच में प्रथम दृष्टया नियमों के विपरीत प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए अनियमित कर्मचारियों को नियमित करना पाया गया। जिसके चलते आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक अविनाश श्रीवास ( प्रभारी सहायक आयुक्त रायगढ़) को निलंबित कर कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित विकास नया रायपुर अटल नगर में अटैच किया गया है।