
सुख नन्दन पटेल कोरबा : होम साइंस डिपार्टमेंट, शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के द्वारा गत 02 जनवरी को जियोग्राफी लैब में “आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स मेकिंग कार्यक्रम सह कार्यशाला” का आयोजन किह गया । इस कार्यशाला के मुख्य स्रोत व्यक्ति पूरन लाल दिव्यांग संस्था नई दिल्ली से थे । उन्होंने बड़े ही रोचक अंदाज़ में कलर पेपर और स्केचिंग क्राफ्ट्स के माध्यम से कैंडल स्टैंड, डॉल, न्यू पिजन मॉडल, रोज, सारू ट्री, रंगोली डिज़ाइन, लोटस, मीनाक्षी टेम्पल, गारलैंड, इंडियन फैन, बास्केट, एलीफैंट, चैन स्टिच इत्यादि बनाकर छात्र-छात्राओं को प्रैक्टिकली अनुभव कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.के.सक्सेना के निर्देशन व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. साधना खरे एवं डॉ. बी.एल.साय के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों में उत्साहपूर्वक इस एक्टिविटीज में भाग लिया ।
होम साइंस डिपार्टमेंट से प्रो. अजय कुमार पटेल ने बताया कि आर्ट एक्टिविटीज जहां बच्चों में एकाग्रता बढ़ाती है, वही उनके मानसिक विकास में भी बहुत योगदान करते हैं । आर्ट एक्टिविटी से बच्चों में सोचने की क्षमता का विकास होता है तथा कलर कॉन्बिनेशन के बारे में भी बच्चे सीखते हैं। किसी चीज को देखकर फिर उसके बारे में सोच कर उसको कला के रूप में मूर्त रूप करना उनमें क्रिएटिविटी और सृजनात्मकता को जन्म देता है । कार्यक्रम को सफल बनाने में होम साइंस डिपार्टमेंट, जियोग्राफी डिपार्टमेंट से एमए के साथ ही महाविद्यालय के कला एवं विज्ञान के स्टूडेंट्स, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, आफिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा
इस अवसर पर स्टूडेंट्स को फैंसी आर्ट पेपर समाजयोगी उत्पादन कार्य बुकलेट एवं पेंसिल ड्रॉइंग पेपर वितरीत किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रो.अजय कुमार पटेल व आभार प्रदर्शन मुन्ना मनोरंजन ने किया ।