अरमान कोहली को 1 साल बाद मिली जमानत:1 लाख रुपए का बॉन्ड भरने के बाद मिलेगी रिहाई, ड्रग ट्रैफिकिंग केस में हुई थी गिरफ्तारी

एक्टर अरमान कोहली को ड्रग केस में जमानत मिल गई है। वो पिछले एक साल से जेल में बंद हैं। NCB ने पिछले साल अरमान के घर से 1.2 ग्राम कोकीन जब्त की थी। इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज फैसला सुनाया और अरमान की बेल को मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें एक लाख रुपए के बॉन्ड भरने के बाद जमानत दी जाएगी।
हालांकि इसी मामले में गिरफ्तार दो अन्य लोगों करीम धनानी और इमरान अंसारी को जमानत दे दी गई थी। अपनी गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कई बार जमानत के लिए याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था।
क्या है पूरा मामला?
अरमान कोहली को पिछले साल 28 अगस्त, 2021 को गिरफ्तार किया गया था। उनकी पहली जमानत याचिका को एस्प्लेनेड मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 4 सितंबर, 2021 और दूसरी को 14 अक्टूबर को मुंबई सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
NCB ने सबसे पहले एक शख्स (अजय राजू सिंह) को अवैध ड्रग्स की तस्करी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। फिर उसने खुलासा किया कि उसने अरमान को कई बार ड्रग्स बेचा था। इसके बाद एजेंसी ने अंधेरी में अरमान के घर की तलाशी ली और उस समय उनके घर में 1.2 ग्राम कोकीन मिली और अरमान को जेल में बंद कर दिया गया। इस बीच अरमान ने वकील तारक सैयद के माध्यम से जमानत के लिए अर्जी दी थी, जिसमें कहा गया था कि मामले में गिरफ्तार दो अन्य आरोपी पहले ही जमानत पर बाहर हैं। वकील ने बताया कि एक्टर के पास से बरामद सामग्री की मात्रा 1.2 ग्राम कोकीन से कम थी।
मारपीट के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं अरमान
अरमान को ‘बिग बॉस 7’ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। दरअसल शो की कंटेस्टेंट सोफिया ने उनके खिलाफ मोप से मारने की शिकायत दर्ज करवाई थी। फिर सांताक्रूज़ पुलिस ने मारपीट करने का मामला दर्ज किया था। बाद में सोफिया ने उन पर यौन उत्पीड़न (हैरेसमेंट) के आरोप भी लगाए थे। हालांकि कुछ दिन बाद अरमान को जमानत मिलने पर रिहा कर दिया गया था। आपको बता दें अरमान ने ‘जानी दुश्मन’, ‘कहर’, ‘जुआरी’, ‘LOC करगिल’ जैसी फिल्मों में काम किया है।