जहां से बिजली के लिए निकलता है कोयला वहीं के लोग बिजली कटौती से परेशान, किया चक्काजाम

एमसीबी। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनकपुर में आए दिन हो रही बिजली कटौती की समस्या से जनता परेशान है। वहीं चांग भखार में रहने वाले ग्रामीण अघोषित बिजली की समस्या को लेकर मनेंद्रगढ़ तिराहे में विशाल धरना प्रदर्शन कर रहे है और बिजली कटौती की समस्या को दूर करने की मांग कर रहे है।
आपको बता दे कि भरतपुर के चांगभखर में आए दिन विद्युत कटौती और विद्युत चले जाने की समस्या बनी रहती है। लगातार दो से तीन दिन तक बिजली चले जाने की समस्या बेहद आम हो गई है। वही जनकपुर से लगे ग्राम पंचायत कोटाडोल, कुवारपुर, कंजिया, माड़ीसरई में यह समस्या विकराल रूप ले चुकी है। यहां लगभग पांच दिनों तक बिजली बंद रहती है और किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के द्वारा संज्ञान नहीं लिया जाता। ऐसी समस्या को लेकर लोग परेशान हो चुके है। फोन लगाने पर अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता। इस अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र की जनता, किसान, व्यापारी हॉस्पिटल में मरीज सभी परेशान रहते हैं। साथ ही चांग भखार क्षेत्र में बिजली न होने की वजह से जहरीले जीवजंतु का खतरा बना रहता है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली की गम्भीर समस्या को देखते हुए आम जन व धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया गया।
जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि चांग भखार में अघोषित बिजली की कटौती को लेकर मनेंद्रगढ़ चौराहे में आज हम लोग चक्काजाम व धरना प्रदर्शन कर रहे है। हमारे चांग भखार में बिजली की कटौती एक भयंकर समस्या बनी हुई है। यहां लगातार बिजली गोल रहता है किसान, व्यापारी ग्रामीण सभी त्रस्त है। बिजली कभी कभार आता है और बिल लगातार बढ़ रहा है जिसको लेकर के हम लोग आज धरना प्रदर्शन व चक्का जाम कर रहे है।
स्टाफ की कमी की वजह से हो रही समस्या
आतिश मिंज जेई जनकपुर का कहना है कि मनेंद्रगढ़ से 110 किलोमीटर दूरी से बिजली लाइन आई हुई है। जिससे कि इस बरसात के मौसम में आए दिन बिजली की समस्या बन रही है। हमारे पास इस वक्त स्टाफ कम होने के कारण हम ठीक तरीके से बिजली की लाइन की मेंटेनेंस नहीं कर पा रहे हैं। हमने स्टाफ की मांग की है जल्दी हमें स्टाफ मिल जाएगा और हम दिल्ली लाइन को दुरुस्त कर देंगे।