अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म रक्षाबंधन’ का टाइटिल सांग ‘धागों से बांधा रिलीज…

28 जुलाई 2022 : बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रक्षाबंधन’ का टाइटिल सांग ‘धागों से बांधा’ आज रिलीज कर दिया गया है. जो काफी इमोशनल करने वाला है. इस गाने को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है. गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे है और संगीत हिमेश रेशमिया का है. गाने को अक्षय और उनकी ऑन-स्क्रीन बहनों पर फिल्माया गया है.
गाने की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार की बहन की शादी हो रही है. इसी बीच उनकी पूरी लाइफ का फ्लैशबैक चलने लगता है. गाने में भाई-बहन के प्यार को दिखाया गया है. बहन की शादी को देखकर भाई बहुत खुश है लेकिन उसे अपने घर से विदा करना बेहद मुश्किल लगता है. गाने में भाई-बहन को एक साथ आंसू बहाते देख आपकी भी आंखें नम हो सकती हैं.
आनंद एल राय द्वारा निर्देशित रक्षा बंधन की कहानी भाई बहन के प्यारे रिश्ते के अलावा समाज में व्याप्त दहेज की कुप्रथा पर भी चोट करती है. फिल्म में अक्षय कुमार की चार बहनें हैं. बहनों का किरदार निभाया है साहेजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खातीब और स्मृति श्रीकांत. भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका निभा रही हैं. फिल्म को जी स्टूडियोज, कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. रक्षाबंधन वाले दिन यानी 11 अगस्त को फिल्म रिलीज हो रही है.