छत्तीसगढ़बिलासपुर

आखिर कब मिलेगा न्याय मेरे सुनवाई को लेकर आखिर क्यों हो रही देरी– प्रभाकर ग्वाल (पूर्व सीबीआई मजिस्ट्रेट)

बिलासपुर- बता दें कि जाने माने चर्चित पूर्व सीबीआई मजिस्ट्रेट प्रभाकर ग्वाल जो पहले कभी अपने कड़े फैसलो के लिए जाने जाते हैं, भदौरा जमीन घोटाला, व्यापम/पीएमटी घोटाले, एसपी राहुल शर्मा हत्या मामले, फर्जी नक्सली मामले, थे वो अभी अपनी नियुक्ति के बहाली के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, उनका कहना है कि उनको गलत आधार पर बर्खास्त किया गया है उनका कहना है कि उनकी बहाली होनी चाहिये, साथ ही उनका यह भी कहना है कि उन्हें बिना किसी आरोप के तहत बर्खास्त किया गया है वो पुर्णतः बेबुनियाद है, प्रभाकर ग्वाल के द्वारा किस नियम कानून का उल्लंघन किये हैं? पब्लिक इंटरेस्ट की परिभाषा क्या हैं? प्रभाकर ग्वाल के विरुद्ध रायपुर न्यायालय में जो मामला धारा 294, 506 भादस का अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पंजीबद्ध किया है, किस चीफ जस्टिस ने अनुमति दी है कि अपराध दर्ज करो? इसमे किसी भी प्रकार की सच्चाई नही है, बताते चले कि कुछ वर्ष पूर्व प्रभाकर ग्वाल को पद से बर्खास्त कर दिया गया था, बर्खास्त होने के बाद उन्होंने हाई कोर्ट में बहाली के लिए याचिका दायर की थी लेकिन वो याचिका भी खारिज कर दी गई, प्रभाकर ग्वाल का यह भी कहना है कि जो याचिका सिंगल बैंच में दायर की गई थी, उस याचिका में जो आदेश जारी किया गया है उसमें कुछ अतिरिक्त घटनाओं को दर्शाया गया है जो घटना घठित ही नहीं हुई उसे भी आदेश में मनगढंत करके उल्लेख किया गया है, जो पुर्णतः विधि विरुद्ध आदेश जारी किया गया है, प्रभाकर ग्वाल के द्वारा हाई कोर्ट के डी बी बेंच में अपील याचिका दायर की है जो अभी तक चल ही रही हैं, लेकिन न्याय नहीं मिल पा रहा है न्याय मिलने में देरी हो रही हैं,।

यदि मैं गलत हु तो फूल कोर्ट की कार्यवाही को, स्टैंडिंग कमेटी के रिपोर्ट को जारी करे डी बी- प्रभाकर ग्वाल विधि के जाने माने ज्ञाता माने जाते हैं यह किसी से नही छुपा है, लेकिन हमारे माध्यम से उनका यह कहना है कि जो भी आरोप मुझ पर लगाकर मुझे बर्खास्त किया गया है वो बारखातगी गलत आधार पर किया गया है, यदि आदेश सही है तो क्यो मेरी सुनवाई में देरी किया जा रहा है आखिर डी बी बेंच के द्वारा क्यो देरी की जा रही हैं आखिर क्यों डी बी चाहे तो सिंगल बेंच के आदेश को यथावत रख सकते है ?

समस्या मुक्त विधि समाधान समिति से जुड़कर वर्तमान में मुफ्त कानूनी सलाह दे रहे प्रभाकर ग्वाल हजारों की संख्या में प्रकरणों का करवा चुके है निराकरण– बता दें कि प्रभाकर ग्वाल यू तो कई सालों से बर्खास्त जरूर है लेकिन उनका लोगो को न्याय दिलाने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं लेता है, दिन रात कड़ी मेहनत करके वो समस्या मुक्त विधि समाधान समिति से जुड़कर लोगो को फ्री में कानूनी सलाह दे रहे हैं हजारों की संख्या में प्रकरणो का निराकरण करवा चुके है, आम नागरिको के साथ साथ दर्जनों सैकड़ों/हजारों की संख्या में अधिवक्तागण भी उनसे जुड़कर कानूनी सालाह लेते हैं,

सादा जीवन जीने व न्याय पर भरोसा रखने पर प्रभाकर ग्वाल विश्वास रखते हैं लेकिन न्याय मिलने पर हो रही देरी के कारण चिंता भी उन्होंने जाहिर की है, व बीच बीच में वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को (जिला एवं सत्र न्यायालय, उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय) में जजो की संख्या बढ़ाने के लिए पत्राचार भी कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button