
हरेंद्र बघेल रायपुर। ACS Subrata Sahu got the charge of Chief Secretary: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन 25 मई से 9 जून तक अवकाश पर जा रहे है। उनके अवकाश में रहने पर एसीएस सुब्रत साहू मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव अन्वेश घृतलहरे ने आदेश जारी किया है।
बताया जा रहा है कि, मुख्य सचिव अमिताभ जैन अपनी बेटी की शादी के लिए छुट्टी पर जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सीएस जैन की पुत्री आदिति की शादी 5 जून को रायपुर में होनी हैं। उनके होने वाले दामाद यूपी कैडर के आईएएस हैं। आईएएस अमिताभ जैन की बड़ी पुत्री आईआरएस में है।