
हरेन्द्र बघेल रायपुर. छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के मामले पर घमासान मचा हुआ है. एक ओर जहां ED ने छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ के कथित शराब घोटाले का दावा किया है तो वहीँ कांग्रेस ने पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा कार्यकाल में 4400 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का आरोप लगाया है. ED अधिकारियो से इसकी जाँच की मांग की गई है. 4400 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का आरोप लगते हुए NSUI कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आवास का घेराव किया. साथ ही पुतला दहन किया गया.
NSUI कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को देने के लिए बैग में नकली नोटों का बंडल लेकर पहुंचे थे. डॉ रमन सिंह के आवास का घेराव करते कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी भी की। NSUI अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें आधे रस्ते में रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई।
नकली नोटों को देखकर अपना मन भर लें रमन सिंह: प्रशांत गोस्वामी
प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि, भाजपा शासनकाल में कई भ्रष्टाचार हुए, जब रमन सिंह की सरकार थी उस समय 4400 करोड़ का शराब घोटाला हुआ था. रमन सिंह ने शराब कारोबारियों को फायदा पहुँचाने के लिए 50% कमीशन की बात हर पेटी में कही थी. इसके विरोध में हम प्रदर्शन करने आए है. हम लोग नकली नोटों का बंडल लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को देने का प्रयास कर रहे हैं। यदि उन्हें पैसे देखने का इतना ही शौक है, तो वे इन नकली नोटों को देखकर अपना मन भर लें, क्योंकि वे जो पैसा भ्रष्टाचार करके लेते हैं, वो उनके घर का नहीं, प्रदेश की जनता का है।
नकली नोटों को देखकर अपना मन भर लें रमन सिंह: प्रशांत गोस्वामी
प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि, भाजपा शासनकाल में कई भ्रष्टाचार हुए, जब रमन सिंह की सरकार थी उस समय 4400 करोड़ का शराब घोटाला हुआ था. रमन सिंह ने शराब कारोबारियों को फायदा पहुँचाने के लिए 50% कमीशन की बात हर पेटी में कही थी. इसके विरोध में हम प्रदर्शन करने आए है. हम लोग नकली नोटों का बंडल लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को देने का प्रयास कर रहे हैं। यदि उन्हें पैसे देखने का इतना ही शौक है, तो वे इन नकली नोटों को देखकर अपना मन भर लें, क्योंकि वे जो पैसा भ्रष्टाचार करके लेते हैं, वो उनके घर का नहीं, प्रदेश की जनता का है।