ए. डी वैष्णव स्मृति चिकित्सालय भटगांव में गंभीर रूप से पीड़ित व्यक्ति का सफल ऑपरेशन

के पी पटेल भटगांव : ए. डी वैष्णव स्मृति चिकित्सालय भटगांव में गंभीर रूप से पीड़ित व्यक्ति के पैर के उंगलयों का सफल ऑपरेशन किया गया. मरीज का नाम विश्व कांत उम्र 49 वर्ष निवासी भटगांव का है जो गंभीर रूप से पीड़ित थे. वहीं शुगर की भी मरीज भी थे तथा जिसकी पैर की सारी उंगलियां खून के प्रवाह कम होने के कारण थे धीरे-धीरे काली पढ़कर सड़ गई थी. जिसका सफल ऑपरेशन हॉस्पिटल के दक्ष सर्जनों की टीम द्वारा कल शाम को की गई.
ऑपरेशन पश्चात मरीज की स्वास्थ्य पूर्णता स्वस्थ हैं. तथा अन्य किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है.
चिकित्सालय के डायरेक्टर डॉक्टर तुलेश्वर कुमार वैष्णव तथा डॉ निधि वैष्णव के द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय में समस्त प्रकार की ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध हो गई है तथा गंभीर से गंभीर प्रकृति की ऑपरेशन यहां हो रही हैं. चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड तथा खूबचंद बघेल कार्ड की भी सुविधा उपलब्ध है. मरीजों की इनकी सहायता से हाइड्रोसील, हर्निया, परफोर्रेशन ,लैप कोलिक, एंप्यूटेशन एवं पेशाब की थैली तथा किडनी एवं पित्ताशय की पथरी भी ऑपरेशन यहां हो रहा है.
ए डी वैष्णव स्मृति चिकित्सालय मे अब इस प्रकार क़ी सुविधा होने से क्षेत्र सहित जिले के लोगों मे खुशी का मौहाल है क्योंकि अब बिलासपुर एवं रायपुर का ईलाज हमारे सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नगर भटगांव मे सम्पन्न हो रहा है.