
बिलासपुर । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा 15 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके तहत विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर परीक्षा की जानकारी एवं परीक्षा सामग्री का वितरण एवं प्रचार प्रसार गायत्री परिवार यूथ इकाई डिवाइन ग्रुप दिया के द्वारा किया जा रहा। जिसमें डिवाइन दिया जिला प्रभारी सौरभ पाटन वार के नेतृत्व में विभिन्न महाविद्यालयों में संपर्क किया गया प्रदेश विस्तारक दीया डॉ प्रियंका नेताम , दीपिका साहू , संभागीय सदस्य दिया आकांक्षा वर्मा के द्वारा नवीन कन्या महाविद्यालय बिलासपुर, शासकीय राघवेंद्र राव विद्यालय साइंस कॉलेज, बिलासा गर्ल्स कॉलेज, पी एन एल कॉलेज, एस बीआर कॉलेज, कई स्कूलों में परीक्षा सामग्री का वितरण किया गया । परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में भावनात्मक विकास सृजनात्मक विकास एवं रचनात्मक विकास सहित भारतीय संस्कृति, राष्ट्र निर्माण विभिन्न ज्ञानविज्ञान , आयुर्वेद, योग , इतिहास ,पर्यावरण संरक्षण,नशा उन्मूलन, व्यक्तित्व विकास, जैसे विषयों की जानकारी छात्रों को प्रदान करना है । निरंतर 40 वर्षों से गायत्री मिशन के द्वारा इस परीक्षा का संचालन किया जा रहा है जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को केंद्रीय स्तर पर एवं राज्य स्तर पर जिला स्तर पर ब्लॉक स्तर पर विभिन्न पुरस्कार प्रदान करने की योजना भी बनाई गई है सहयोगी सदस्य वेद प्रकाश थावाईत ऋषि पटेल , ऋषि पटेल, देवेंद्र कांत साहू ,अविनाश साहू, विनोद साहू, दाताराम प्रजापति, फूल सिंह राज, उमाशंकर, शत्रुघ्न कश्यप, राम कुमार श्रीवास, जिला समन्वयक नंदिनी पाटन वार, द्वारिका पटेल, निधि प्रजापति, कविता प्रजापति, आदि के द्वारा संचालन का कार्य किया जा रहा है ।