पटवारी मामा ने किया अपने सगे भांजे के साथ जमीन का फर्जीवाड़ा…

28 जुलाई 2022 राजनांदगांव : जम्मू-कश्मीर में पदस्थ थल सेना के जवान ने अपने सगे मामा के खिलाफ जमीन फर्जीवाड़ा की शिकायत की थी. इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर अब पीड़ित जवान ने कलेक्टर जनदर्शन में मामा के खिलाफ कार्रवाई की फरियाद की है.
पीड़ित जवान ने छुईखदान एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर मामा को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार आवेदन देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम हाउस भी गया था, जहां से कलेक्टर से मिलने की बात कही गई थी, जिस पर कलेक्टर से मामले में कार्रवाई करने की मांग करने आया हूं. अबकी बार भी कार्रवाई नहीं होने पर सीएम हाउस जाकर धरना और भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही.
दरअसल, जवान का पटवारी मामा एक प्रकरण में सत्र न्यायालय से जमानत निरस्त होने के बाद से फरार है. आरोपी पटवारी के खिलाफ दुर्ग जिला के नंदनी थाना में अपराध क्रमांक 17 /2022 भदवि 420, 467, 468, 471, 120-बी का प्रकरण दर्ज किया गया है. पीड़ित जवान ने पटवारी तुलसी राम साहू को बचाने में सहयोगी अफसरों की जांच करने के साथ पटवारी को बर्खास्त करने की मांग की है.