
भटगांव – बिलाईगढ विकास खंड में आज द्वतीय दिवस काम बंद हड़ताल दशहरा मैदान मैं आयोजित हुआ जिसमें राज्य शासन के समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने कार्यालय ,संस्था,स्कूल कालेज पूर्ण बंद कर शामिल रहे।सभी ने एक स्वर में केन्द्र के समान 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान के अनुरूप गृहभाडा एवं अन्य भत्ता की मांग किया। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंप कर तत्काल मंगाई भत्ता एवं डी ए ,गृहभाडा स्वीकृत करने आहवान किया गया।
वही सरोजनी साहू शिक्षिका ने कहा हमारी मुख्य मांग है गृह भाड़ा और महंगाई भत्ता है जो हमे केंद्र के समान मिलना चाहिए हो हमे नही मिल रहा है और हम कई वर्षों से मांग कर रहे है लेकिन पूरी नही हुई जिस वजह से आज हड़ताल करना पड़ रही है तो वही बी.एल.चंद्राकर ब्लॉक संयोजक ने कहा छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आव्हान है छत्तीसगढ़ स्तर पर यह कार्यक्रम चल रहा है 25 तारिक से लेकर 29 तारिक तक जब तक मांग पूरी नही होती तक तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा । इस कार्यक्रम में शिक्षा,कृषि,जनपद,स्वासथ्य, तहसील,बालविकास विभाग,नगर पंचायत,अनुविभागी अधिकारी राजस्व कार्यालय स्टाफ,पटवारी,जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, आदि सहित सभी संवर्ग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे ।