लोकप्रिय

21 अगस्त 2022 को भव्य आयोजन होगा विश्व आदिवासी दिवस…

21 अगस्त 2022 को भव्य आयोजन होगा विश्व आदिवासी दिवस…

भटगाँव – आदिवासियों का प्रमुख पर्व विश्व आदिवासी दिवस इस वर्ष नगर पंचायत भटगाँव में भव्य रूप से मनाने का फैसला सर्व सम्मति से बिलाईगढ़ ब्लॉक के आदिवासी समाज प्रमुखों द्वारा लिया गया। इस सम्बंध में 13 जुलाई को सवरा भवन भटगाँव में आवश्यक बैठक आहूत किया गया था जिसमे पिछले वर्ष के कार्यक्रम की समीक्षा समाज प्रमुखों द्वारा किया गया और समस्याओं को चिन्हांकित कर इस वर्ष और अधिक सुब्यवस्थित ढंग से मनाने हेतु रणनीति तैयार किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम के मुख्य अथिति बिलाईगढ़ रियासत के राजा साहब को बनाने हेतु सभी ने सहमति जताई। बैठक में मुख्य रूप से समाज के समस्याओं को मिलजुलकर दूर करने की सहमति जताई । इस वर्ष सभी कार्यो के लिए जैसे नाश्ता, भोजन, मंच, गाड़ी पार्किंग, रैली , सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के सुब्यवस्थित संचालन के लिए अलग अलग युवाओं को प्रभाग सौपा जाएगा जिससे कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हो सके।

इस बैठक में सभी समाज के प्रमुखों ने अपने विचार ब्यक्त किए जिनमे प्रमुख रूप से श्री खोलबहरा राम सिदार अध्यक्ष आदीवासी कर्मचारी संघ बिलाईगढ़, कीर्तन सिंह ध्रुव कार्यकारी अध्यक्ष, ईश्वरी सिंह ठाकुर, ईश्वर सिदार DDC, युधिष्ठिर राज, राम बगस नेताम, चेतन ध्रुव, आत्माराम सोनवानी, बृषभान जगत, रुपनाथ ध्रुव, विद्याभूषण बाँसवार, नारायण तोमर, संजय सिदार, संजय कंवर युवा अध्यक्ष, रोहित सिदार अध्यक्ष सर्वादिवासी समाज, सहदेव सिदार सर्व आदिवासी समाज उपाध्यक्ष (ब बा)रवि सिदार संयोजक सर्व संतन सिदार, जगत ध्रुव, श्रवण सिंह नेताम, जितेंद्र सिदार, डिसू सिदार, म्हेत्तरर सिदार, समारु सिदार, रामु सिदार, गगन सिदार, लक्ष्मण सिंह सिदार, खालसा राज के समाज प्रमुखों में गुलाल सिंह, विजय सिंग नेताम, गुरुवार सिंह नेताम आदि सैकड़ो की संख्या में आदिवासी समाज उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button