लोकप्रियसामाजिक

नगर भटगांव मे धूम धाम से मनाई गई होली पर्व, होली मिलन पर प्रज्ञा सेवा संस्थान द्वारा छात्र व छात्राओं को निः शुल्क कोचिंग, प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए विशेष सहयोग व गाइडलाइन,  चिकित्सा शिविर आदि की सुविधाओं के लिए विशेष चर्चा परिचर्चा…

नगर भटगांव मे धूम धाम से मनाई गई होली पर्व,

प्रज्ञा सेवा संस्थान, माँ गायत्री महिला स्वसहायता समूह, स्टार फ्रेंड्स ग्रुप, पटेल युवा संघ, फॉरसाज  ग्रुप व विभिन्न संगठन के सदस्य शांति का सन्देश देते हुए मनाये होली…

होली मिलन पर प्रज्ञा सेवा संस्थान द्वारा छात्र व छात्राओं को निः शुल्क कोचिंग, प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए विशेष सहयोग व गाइडलाइन,  चिकित्सा शिविर आदि की सुविधाओं के लिए विशेष चर्चा परिचर्चा…

भटगांव : नगर पंचायत भटगांव मे इस वर्ष प्रत्येक त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ये कोरोना काल के बाद पहली होली भी है जहाँ सभी वर्ग के लोगों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जहाँ परिवार के सदस्यों, मित्रों, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न संगठन ने अपने अपने तरीके से होली पर्व को शान्तिमय ढंग से होली पर्व को मनाये.

कहीं पर डीजे की धूम रही तो कहीं पर ढोल नागाड़े बजे. डंडा नृत्य के साथ नगर के गली मोहल्ले भी गूंज उठा. महिलाओं की टोली व युवाओं की टोली ने देर शाम रात्रि तक अपने अपने मित्रों के साथ होली खेले. वहीं पत्रकार संघ भटगांव के सदस्यों ने एक अलग अंदाज मे ही होली खेले.

वहीं प्रज्ञा इंस्टिट्यूट व प्रज्ञा सेवा संस्थान मे होली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जहाँ पटेल परिवार सहित प्रज्ञा सेवा संस्थान व माँ गायत्री महिला सदस्य उपस्थित होकर एक दिन पूर्व गायत्री महायज्ञ व दीप महायज्ञ करके अपने नगर एवं भारत सहित विश्व की शांति के लिए विशेष आहुति प्रदान किए तत्पश्चात होली दहन के दूसरे दिन एक दूसरे के चेहरे पर 7 कलर के रंग ग़ुलाल लगाकर सभी को होली की शुभकामनायें एवं बधाई दिये.


वहीं सायं कालीन होली मिलन पर प्रज्ञा ग्रुप के सदस्यों मे के. पी. पटेल, देवेश पटेल, भागीरथी (विक्की) पटेल, खगेंद्र पाल सिंह, ओमप्रकाश देवांगन, डॉ. शिवा पटेल द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं अपने सभी खास मित्रों के साथ होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाये.जहाँ नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, ए. डी. वैष्णव हॉस्पिटल के संचालक  डॉ. पुष्पेंद्र वैष्णव  व डॉ. तुलेश्वर वैष्णव सर , सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मित्र दिव्य सोनी, सहायक जी. एस. टी कमिशनर मित्र नवदीपक साहू, प्रकाश हॉस्पिटल के संचालक डॉ. प्रकाश व विकास कुर्रे, बालाजी होटल के संचालक मित्र डालेश्वर एवं मन्नू केशरवानी सहित शिक्षक मित्रों को सप्रेम भेंट करके एक दूसरे मे रंग ग़ुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दिये और मित्रों से चर्चा करते हुए प्रज्ञा सेवा संस्थान के अध्यक्ष व प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के संचालक के. पी. पटेल ने आने वाले समय मे प्रज्ञा इंस्टिट्यूट व प्रज्ञा सेवा संस्थान द्वारा छात्र व छात्राओं को निः शुल्क कोचिंग, प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए विशेष सहयोग व गाइडलाइन आदि की सुविधाओं के लिए विशेष चर्चा परिचर्चा किया गया. जहाँ प्रज्ञा सेवा संस्थान मे अतिशीघ्र एक दिवसीय निः शुल्क चिकित्सा परामर्श, प्रतियोगी परीक्षा हेतु गाइडलाइन परामर्श, योग प्रशिक्षण एवं अन्य निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारम्भ किये जायेंगे व एक दिवसीय शिविर का आयोजन किये जायेंगे.

नगर भटगांव मे सुबह से ही होली की धूम दिखाए दिये जो रात्रि 11 बजे तक चला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button