पत्थर खदान खपरिडीह में एक मजदूर की गिरकर मौत…

पत्थर खदान खपरिडीह में एक मजदूर की गिरकर मौत…
बलौदाबाजार : बलौदा बाजार जिले के ग्राम पंचायत खपरी डीह व बिलाईगढ़ क्षेत्र में अवैध पत्थर खदान बेधड़क संचालित हो रहा है। वहीं पत्थर खदानों की गहराई 30 फीट से भी अधिक है। जिसके कारण आज पत्थर खदान खपरिडीह में एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई है ।
बताया जा रहा मजदूर मनबोध केवंट आज सुबह साइकिल पर सवार होकर काम करने के लिए जा रहा था. उसी दौरान साइकिल अनियंत्रित हुई और साइकिल समेत मजदूर खदान में जा गिरा जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।
बिलाईगढ़ व खपरिडीह क्षेत्र में अवैध ऐसे कई बड़े पत्थर खदान चल रहें है जहाँ आए दिन मौत के कई मामले सामने आते रहे हैं .फिर भी शासन प्रशासन द्वारा अभी तक इन खदानों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसके फलस्वरूप मजदूरों की मौत हो रही है. आखिरकार मजदूरों की मौत का जिम्मेदार कौन है? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है ? इतनी बड़ी मात्रा में यहां पत्थरों को निकाल कर बेचा जाता है और खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जाता है. इसके बावजूद विभाग के अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं ।अब देखना होगा कि शासन प्रशासन खबर प्रकाशन के बाद इस ओर क्या ठोस कदम उठाती है.