13 दिसंबर 2021 को सराईपाली मे आयोजित होगा श्री साईं मंदिर का भूमिपूजन एवं महा भंडारा के साथ रात्रिकालीन कार्यक्रम…
महासमुंद : दिनांक 13 दिसम्बर 2021 को सराईपाली मे होने वाले श्री साईं मंदिर का भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जो कल सोमवार को कार्यक्रम सम्पन्न होगा जिसमे विशाल भंडारा के साथ रात्रि को प्रसिद्ध नितिन दुबे नाईट भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित है. वहीं ट्रस्टी श्री अखिलेश चौबे एवं प्रबंधक श्री नन्द किशोर रथ जी द्वारा भटगांव नगर के सभी वासियों, क्षेटवासियो, एवं साईं मंदिर समिति के सदस्यों को इस कार्यक्रम मे सादर आमंत्रित किया गया है जिसमे शामिल होकर इस ऐतिहासिक अवसर मे शामिल होकर पुण्य लाभ के भागीदारी बनने के लिये आमंत्रण दिये है।