छत्तीसगढ़बेलटीकरीमुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

जे. पी.पब्लिक स्कूल बेलटिकरी में बाल दिवस को धूमधाम से मनाया गया

स्कूल मे हुए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

जे. पी.पब्लिक स्कूल बेलटिकरी में बाल दिवस को धूमधाम से मनाया गया

स्कूल मे हुए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

बिलाईगढ़ : जे. पी.पब्लिक स्कूल बेलटिकरी में बाल दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जहाँ स्कूल संचालक संतराम जायसवाल, प्राचार्य श्रीमती बी. के. जायसवाल मैम एवं शिक्षकगण के द्वारा प्रार्थना के तत्पश्चात बच्चों के कतारबद्ध पुष्प वर्षा कर तिलक लगाकर विशेष स्वागत किया गया. उसके बाद सभी बच्चों को हॉल में बिठाया गया. कार्यक्रम की शुभारंभ में प्राचार्य महोदया मैम जी एवं सभी आदरणीय शिक्षकगण के श्री करकमलों द्वारा सरस्वती जी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना कर किया गया। तत्पश्चात स्कूल परिवार द्वारा केक काटकर बाल दिवस के कार्यक्रम को गति प्रदान दिया गया. मंच का संचालन करते हुए चंद्रासुना सर जी सभी शिक्षको को शुभ अवसर पर उद्बोधन के लिए बुलाए गए. उद्बोधन में सभी शिक्षको ने अपनी अपनी अमूल्य विचार एवं भविष्य में चरित्र निर्माण के बारे में बताया.

वही नर्सरी एवं आठवीं तक के बच्चों और शिक्षकों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के तैलचित्र मे पूजा अर्चना कर उनके जन्मदिवस को केक काटकर धूमधाम से मनाया और अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इनके बाद बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।

बाल दिवस के इस भव्य कार्यक्रम के सफल आयोजन मे विद्यालय के संचालक महोदय संतराम जायसवाल , प्राचार्य श्रीमती बी के जायसवाल, शिक्षकगण ओमेश्वरी साहू मैम जी, अनिता पटेल मैम जी, रमेश कुर्रे सर जी, रीना प्रजापति मैम जी, अमीषा बंजारे मैम जी, रंजिता कुर्रे मैम जी, यामिनी बंजारे मैम जी, अम्बरीष चंद्रासुना सर जी, मानस बारीक सर जी, जयदेव साहू सर जी, श्रीमती देव कुमारी चौहान मैम , तुलेश्वरी साहू मैम का अपनी विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!