
श्रावण माह के दूसरे सोमवार को दुर्गा मंदिर मे भारी संख्या मे भक्तो ने किया रुद्रा अभिषेक...
सभी शिव भक्तो ने 151 लीटर दूध से किया रुद्रा अभिषेक
भटगांव : नगर पंचायत भटगांव के बिर्रा मोड़ मे स्थित दुर्गा मंदिर मे अनुराग एवं पवन दूबे जी द्वारा श्रावण माह के दूसरे सोमवार को 9 शिव भक्तो को विधि विधान से रुद्रा अभिषेक कराया गया. जहाँ आसपास व भटगांव के शिवभक्त बड़ी संख्या मे रूद्र अभिषेक मे हिस्सा लेकर अपने घर परिवार सहित पुरे नगरवासियो के सुख समृद्धि एवं विकास के लिए भोलेनाथ शुभकामनायें किये. वहीँ सभी भक्तो द्वारा 151 लीटर दूध से रुद्रा अभिषेक किया गया जहाँ रुद्रा अभिसेक मे शिव साहू, दीपक साहू,अरुण देवांगन,घासीराम देवांगन, जगत राम ध्रुव, घनश्याम, चन्द्रिका, नूतन पटेल, जागेश्वर, सोनू केसरवानी,नरेंद्र, मोगरा केशरवानी केसरवानी,जोगेश्वरी साहू, युक्ति साहू इत्यादि ने हिस्सा लिया और अनुराग दूबे व पवन दूबे जी द्वारा वैदिक मंत्रो से विधिवत पूजा अर्चना कर रुद्रा अभिषेक सम्पन्न कराया गया.