छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

फिर शुरू हुआ शिक्षा विभाग में ब्यवस्था का खेल । 

फिर शुरू हुआ शिक्षा विभाग में ब्यवस्था का खेल

स्वामीआत्मानंद स्कूल अंग्रेजी हिंदी माध्यम भटगांव के एक शिक्षक का जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया ब्यवस्था आदेश जारी 

भटगांव – छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माह जून 2025 को स्कुलो का युक्तियुक्त करण किया गया और अतिशेष शिक्षको को आवश्यकता वाले स्कुलो में पदस्थ किया गया ताकि सभी स्कुलो में छात्र शिक्षक अनुपात को ब्यवस्थित किया जा सके इसके बाद भी सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ स्थित पी एम श्री स्कूल में ब्यवस्था द्वारा एक शिक्षक का नियम विरुद्ध व्यवस्था आदेश जारी किया है जो समझ से परे है.

दरसल हम बात कर रहे है सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के शिक्षा विभाग की जो अभी युक्तियक्त करण माह भर भी नही हुआ है और पुनः ब्यवस्था का खेल शुरू हो गया है । नगर पंचायत भटगांव मे स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी हिंदी माध्यम स्कूल के एक शिक्षक छतराम साहू व्याख्याता भौतिक शास्त्र की ब्यवस्था पी एम श्री स्कूल सारंगढ में ब्यवस्था हेतु आदेश जारी किया गया.

जबकि पी एम श्री स्कूल सारंगढ में शिक्षक की कमी थी तो फिर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी युक्तियुक्त करण में वहाँ शिक्षक पदस्त क्यो नही किया गया ये समझ से परे है.

जब इस बात की जानकारी स्वामीआत्मानंद अंग्रेजी हिंदी माध्यम स्कूल के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश रघु को हुई तो उन्होंने अपने स्कूल के किसी भी शिक्षक को कार्यमुक्त नही करने एवं ब्यवस्था आदेश निरस्त करने हेतु एक पत्र जिला कलेक्टर जिला सारंगढ बिलाईगढ़ , जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ बिलाईगढ़ , प्राचार्य स्वामीआत्मानंद अंग्रेजी हिंदी माध्यम स्कूल भटगांव को पत्र के माध्यम से छतराम साहू ब्याख्याता भौतिक शास्त्र की ब्यवस्था आदेश तत्काल निरस्त करने हेतु लिखा गया ताकि स्वामि आत्मानंद अंग्रेजी , हिंदी माध्यम स्कूल भटगांव के छात्र छात्राओं के हित को देखते हुए विषय शिक्षक की पूर्ति होता रहे.

आपको बता दें कि भटगांव सेजेस इंग्लिश स्कूल मे लगभग 1 वर्षो से भौतिक और रसायन अंग्रेजी माध्यम के व्याख्याता के लिए कमी से जूझ रहा हैं और न ही एक वर्ष तक दोनों विषय के व्याख्याता की भर्ती हो पाई लेकिन युक्तियुक्त करण के आदेश के बाद भौतिक व्याख्याता की कुछ माह पहले ही हो पाई थी लेकिन शिक्षा सत्र शुरू होते ही भौतिक व्याख्याता की व्यवस्था सारंगढ़ कर दिया गया. जबकि सेजेस स्कूल भटगांव मे भौतिक एवं रसायन दोनों व्याख्याता का दो दो शिक्षक होना जरुरी है.

वहीँ कुछ पालको ने बताया कि सेजेस स्कूल भटगांव मे अक्सर मुख्य विषयों के शिक्षको की हमेशा कमी रहती हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा हैं. पिछले वर्ष शिक्षको की कमी होने के कारण पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाया जिससे बच्चों का परिणाम मे अच्छा नहीं आया और इस वर्ष भी शिक्षा विभाग ऐसी गलतियां पुनः दोहरा रहा हैं. ऐसे ही हाल रहा तो शिक्षकों की कमी को लेकर हमें ही सड़क पर उतरना पड़ेगा.

इस सम्बन्ध मे हमारे रिपोर्टर ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी जे. आर, डहरिया जी से उनके मोबाइल न. कॉल करके जानकारी लिया तो बताया कि यहाँ भौतिक के दो शिक्षक हैं और अन्य स्कूल मे शिक्षक की कमी को देखते हुए भौतिक शिक्षक की व्यवस्था का आदेश जारी किया गया हैं. वहीँ रिपोर्टर ने पिछले वर्ष के शिक्षक कमी के बारे मे बताया और 1 वर्ष तक भौतिक व रसायन व्याख्याता कमी व नियुक्ति नहीं होने की जानकारी दी उसके बाद पिछले मांग पर और रिक्त पद मे भर्ती के बाद इत्यादि की जानकारी भी बताया गया तो इस सम्बन्ध मे जानकारी लेकर बताने की बात कही और कॉल काट दिया गया.

अब इस खबर प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग और जिम्मेदार अधिकारी इस आदेश मे क्या बदलाव करती हैं ? और 1 वर्षो से शिक्षक की कमी से जूझ रहे सेजेस भटगांव के बच्चों को क्या सही समय मे शिक्षक की कमियों को पूरा कर पाती है? क्या फिर क्षेत्र के सबसे पुराने और जाने माने स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के लिए फिर इंतजार करना पड़ेगा? ये सभी सवाल समय के गर्भ मे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button