जिला शिक्षा अधिकारी ने जोरा स्कूल का किया औचक निरीक्षण

DEO की बड़ी कार्यावाही :
जिला शिक्षा अधिकारी ने जोरा स्कूल का किया औचक निरीक्षण
प्रभारी प्राचार्य सहित सभी शिक्षक मिले अनुपस्थित, जारी किये कारण बताओ नोटिस
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – जिले के नव नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया द्वारा विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें उन्होंने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जोरा विकास खंड बिलाईगढ़ का प्रार्थना के समय सुबह 10 बजे औचक निरीक्षण किया l जिसमें प्राचार्य सहित पूरा का पूरा स्टॉप अनुपस्थित मिले । जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अधिक संख्या में शिक्षकों की अनुपस्थिति यह दर्शाता है कि विद्यालय में प्रशासनिक कसावट की कमी है आप सभी का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965के नियम 3 के विपरीत है तथा स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासन हीनता को प्रकट करता है जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर स्वयं उपस्थित हो कर जवाब प्रस्तुत करने आदेशित किया है । अनुपस्थित रहने वाले स्टॉफ मे कमलेवर प्रसाद साहू प्रभारी प्राचार्य , अनादि देव सोनी व्याख्याता , संतोष कुमार नाई व्याख्याता , श्रीमती अंशु सोनी व्याख्याता , श्रीमती उमा खांडेकर व्याख्याता , संतोष कुमार जोल्हे व्याख्याता, सुरेन्द्र कुमार पटेल व्याख्याता, पीताम्बर साहू व्याख्याता, श्रीमती दुर्गेश्वरी जोल्हे सहा .शिक्षक विज्ञान, सुश्री रश्मि अग्रवाल सहा. शिक्षक विज्ञान शिक्षक रहें.