छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रिय

बारिश में नक्सल ऑपरेशन : सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, जंगल में छिपाकर रखे नक्सलियों के सामान समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

सुकमा. भारी बारिश के बीच सुरक्षा बलों का नक्सल ऑपरेशन जारी है. सर्चिंग में निकली जवानों की टीम को सफलता मिली है. मैनपुर व जुगाड़ क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर टीम रवाना हुई थी. इस दौरान जंगल में 3 जगहों पर गाड़कर रखे नक्सलियों का सामान बरामद किया. जुगाड़ इंदागांव क्षेत्र में जवानों की सर्चिंग जारी है. सुकमा में भी जवानों ने नक्सलियों की विस्फोटक सामग्री बरामद की है.

डीआरजी व सीआरपीएफ की टीम ने कोंटा के पीलावाया के जंगलों में नक्सलियों द्वारा छिपाई गई विस्फोटक सामग्री बरामद की है. मौके से कोडेक्स वायर, डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है. इसकी पुष्टि एसपी किरण चव्हाण ने की.

जिला गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इंदागांव एरिया के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर गुरुवार को गरियाबंद पुलिस, कोबरा 207 वाहिनी एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम थाना मैनपुर व थाना जुगाड़ एरिया में सर्चिंग गस्त के लिए रवाना हुई थी. सुरक्षाबलों के जवानों ने एरिया सर्चिंग के दौरान जंगल में नक्सलियों द्वारा तीन अलग-अलग स्थानों पर डंप किया हुआ दैनिक उपयोगी के समान एवं राशन सामग्री बरामद किया.

पुलिस ने की आत्मसमर्पण करने की अपील

गरियाबंद पुलिस ने माओवादियों से अपील की है कि शासन के आत्मसमर्पण नीति के तहत समाज के मुख्यधारा से जुड़ें. नजदीकी थाना, चौकी, कैम्प एवं दूरभाषा नम्बर 94792-27805 पर संपर्क कर आत्मसमर्पण कर सकते हैं. आत्मसमर्पण के बाद सुविधा – सुख, शांति, बिना डर, स्वतंत्रता के साथ जीवन बिता सकेंगे. स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण की सुविधा, निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा, आवास की सुविधा, शासकीय नौकरी का लाभ दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button