नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्रमांक 2 मे पार्षद निधी से निर्मित रंगमंच व सीसी रोड का का भूमिपूजन व लोकार्पण

नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्रमांक 2 मे पार्षद निधी से निर्मित रंगमंच व सीसी रोड का का भूमिपूजन व लोकार्पण
भटगांव :- नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्रमांक 2 मे आज पार्षद निधी से निर्मित रंगमंच व नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्रमांक 2 मे आज पार्षद निधी से निर्मित रंगमंच व सीसी रोड का भूमिपूजन व लोकार्पणसीसी रोड का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया।
वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद शीला साहू के हाथों रंगमंच का लोकार्पण किया गया जो जिला सहकारी बैंक के पास बस स्टैंड से लगा हुआ है। वही वार्ड क्रमांक 2 मे ही गौटिया इंडेन गैस गली मे सुधराम साहू घर से फीरत राम कैवर्त्य घर तक सीसी रोड का भी भूमिपूजन किया गया। जिसमे वार्ड पार्षद श्रीमती शीला साहू, पार्षद प्रतिनिधि एवं जिला संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोंष्ट संजीव साहू, पूर्व भाजपा जिला मंत्री मनोहर सरजाल, भाजपा मंडल के महामंत्री फूलचंद जायसवाल, भटगांव सोसाइटी के अध्यक्ष रामलाल साहू, बूथ अध्यक्ष गोकुल डड़सेना, साहू समाज के नगर अध्यक्ष छेदीलाल साहू, फीरत राम साहू, नंदराम केवट, विनोद देवांगन, कोमल राय, चमरू जायसवाल सहित सभी वार्डवासी उक्त कार्यक्रम मे शामिल रहे।