किसान मजदूर का बेटा शुभम् बर्मन बना सूबेदार (उपनिरीक्षक ) , गांव के पहले व्यक्ति है जिसका इस पद पर चयन हुआ है

किसान मजदूर का बेटा शुभम् बर्मन बना सूबेदार (उपनिरीक्षक ) , गांव के पहले व्यक्ति है जिसका इस पद पर चयन हुआ है
भटगांव। पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ सूबेदार, उपनिरीक्षक संवर्ग प्लाटून कमांडर भर्ती 2021 चयनित अभ्यर्थियों की सूची में भटगाँव अंचल से ग्राम धोबनीडीह के शुभम् बर्मन का सूबेदार के पद पर चयन हुआ है। जो कि इस अंचल के लिए गौरव की बात है। शुभम् गांव में एक ग़रीब परिवार से आते है उनके पिता उदेराम बर्मन जो कि बाहर कमाने के लिए जाते थे और मजदूरी किया करते थे ।
इस सफलता पर वे अपने परिवार माता पिता के आशीर्वाद के अलावा विशेष मार्गदर्शन अपने चाचा उज्जवल बर्मन को श्रेय दिया। और उन्होंने सेल्फ स्टडी करके इस सफलता को प्राप्त किया, पूरे अंचल को गौरवान्वित किया और उनके परिवार में खुशी का माहोल छाया हुआ है ।
सूबेदार ( सब इंस्पेक्टर ) पद पर इस गाँव में पहला व्यक्ति है जो इस मुक़ाम पर पहुँचा है।
इधर चयन होने पर बधाई देने वाले में गीता बर्मन ,राजीव कुमार बर्मन, सोनवानी सरपंच, गिरजा शंकर साहू पूर्व सरपंच, संजय कर्ष, प्रमोद साहू आदि लोगो ने बधाई दी है।