
कोरबा से निकलनी वाली नहर में पानी में तैरता हुआ एक शव मिला। यह घटना खरसिया थाना अंतर्गत ग्राम बरगढ़ से मोहंदी मायनर में लोधिया के पास की बताई जा रही हैं। शव किसी लड़की का बताया जा रहा हैं। जिसकी उम्र लगभग 10 से 12 वर्ष बताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर खरसिया पुलिस ने पहुंच कर शव की पहचान करने जुटी हुई है।