छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
बी एम खटकर प्रधान पाठक शिक्षिका का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया

बी एम खटकर प्रधान पाठक शिक्षिका का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया
भटगांव : श्रीमति बी एम खटकर प्रधान पाठक शिक्षिका जी को जन्मदिन अपने घर पर परिवार में धूमधाम से मनाया जिसमे उनके पतिदेव फिरीतलाल खटकर सहित पुरे परिवार के सदस्यों ने केक काटकर और मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य और दीर्घायु जीवन के लिये शुभकामनायें दिये.
वहीं जन्मदिवस कार्यक्रम मे अधिवक्ता फिरीतलाल खटकर, मयूरी खटकर, आयुष खटकर, अगस्तीन कुर्रे, ओमकार डहरिया, पूजा कुर्रे,पुष्पेंद्र बरभव, सविता बरभव, प्रतिभा कुर्रे इत्यादि उपस्थित रहे.