विधायक कविता के नेतृत्व मे सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंचे रायपुर.

विधायक कविता के नेतृत्व मे सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंचे रायपुर.
भाजपा सरकार के लचर कानून व्यवस्था, अपहरण, लूटपाट, हत्या, अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ विधान सभा घेराव
बिलाईगढ़। छत्तीशगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे के नेतृत्व मे, पूरे विधान सभा से सैकड़ोकार्यकर्ता रायपुर पहुंचे, जहां भाजपा सरकार के लचर कानून व्यवस्था, अपहरण, लूटपाट, हत्या, अघोषित विद्युत कटौती, के खिलाफ विधान सभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होकर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी के हौसला बुलंद किए.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक कविता प्राण लहरे के साथ युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, दीपक टंडन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़, लव साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवा, अधिवक्ता एवं वरिष्ठ नेता फिरीत लाल खटकर, मोती साहू, नेमीचंद केसरवानी, छत्र साल साहू, रिजवाना परवीन, मंजू कुर्रे, पी के धृतलहरे, सतीश साहू, रामशंकर, जान मोहम्मद खान, मुरलीधर मिश्रा, धनीराम नाग, डीगेश यादव, टुपेस्वर पटेल, जिबर्धन पटेल, हेमलाल पटेल, युगल साहू, योगेश साहू, खेम चंद राते, रामकुमार नायक, मोहित चौधरी, अमरध्वज यादव, तुलेस्वर वर्मा, नोबल डहरिया, रामसिंग, मन्नूलाल, देव कुमार, 1सालिक राम पटेल, त्रिलोचन पटेल, इंदुभूसन पड़वाल, मोती जायसवाल, अप्पू नवरंग, राजेश पटेल, संजय साहू, राकेश मानिकपुरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे हैं l