अटकलों में लगा विराम – न.पं अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने कहा कि हम लोग अभी कोई पार्टी में प्रवेश नहीं कर रहे है

अटकलों में लगा विराम -न.पं अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने कहा कि हम लोग अभी कोई पार्टी में प्रवेश नहीं कर रहे है.
भटगांव—–विगत दिनों न.पं अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्षदों ने क्षेत्रीय विधायक कविता प्राण लहरे के नगर पंचायत के विरुद्ध धरना प्रदर्शन के कारण से आहत होकर कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से सामुहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद राजनीति गलियारें में अटकलें लगाने जाने लगा था कि न.पं अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर सकते हैं किन्तु आज उन्होंने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि हम लोग अभी किसी भी राजनीतिक दल में प्रवेश नहीं कर रहे है। उल्लेखनीय है कि नगर में कयास लगाया जा रहा था उसको निराधार बताते हुए न.पं अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने कहा कि किसी अन्य पार्टी में प्रवेश करने का अभी कोई मनसा नहीं है. इस तरह नगर में दिनभर चल रहे अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया है।