बिग न्यूज़ : ASI निलंबित, सड़को पर दिखा रहे थे वर्दी का धौंस
ASI निलंबित, सड़को पर दिखा रहे थे वर्दी का धौंस
सुख नंदन कश्यप / प्रज्ञा 24 न्यूज़ / कोरबा
कोरबा। जिले में लॉकडाउन में बेवजह लोग बाहर न घूमें या जिले की सीमा पार न करें, यह दायित्व निभाने की बजाय राहगीरों को परेशान करने व उनसे उगाही के आरोप में एक ASI को निलंबित कर दिया गया है. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए SP अभिषेक मीणा ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. एएसआई को लाइन अटैच किया गया है. दरअसल एएसआई पर निलंबन की यह कार्रवाई करतला थाना की गई है. जिले का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण थाना क्षेत्र के रामपुर चौक से होकर शक्ति-खरसियां की ओर लोग आना-जाना करते हैं।
लॉकडाउन अवधि में अनावश्यक लोगों का आवागमन न हो, इसकी निगरानी की जिम्मेदारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक अशोक खांडेकर को यहां ड्यूटी पर लगाया गया था. लाॅकडाउन की अवधि के बीच करतला थाना क्षेत्र में 17 मई को इस क्षेत्र में एएसआई के खिलाफ कुछ लोगों ने राह रोककर बेवजह परेशान करने व रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एसपी अभिषेक मीणा से शिकायत की थी. ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करने व रिश्वत मांगने के आरोप में खांडेकर को निलंबित कर दिया गया है.