जल जीवन मिशन के कार्यों में पाइप लाईन की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए : कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू*

जल जीवन मिशन के कार्यों में पाइप लाईन की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए : कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू*
*कलेक्टर श्री साहू ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली*
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 21 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन कार्यों के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता बरकरार रखते हुए तय समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों में पाइप लाईन की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि अगर कार्य में किसी भी प्रकार के बाधा-व्यवधान आ रही है, तो उसके निराकरण के लिए अधिकारियों को अवगत कराएं। जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। इसके अलावा जिन एजेंसियों के कार्यों में लापरवाही है, उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री साहू ने जल जीवन मिशन अंतर्गत ठेकेदारों से गांवों में पानी के भूजल स्तर और जल स्रोत की उपलब्धता और सूखापन, बिजली की व्यवस्था, ट्रांसफार्मर की स्थापना एवं उससे जुड़ी समस्या, टंकी स्थापना, टंकी में पानी की पहुंच, पम्प स्थापना, घरों तक पाइपलाइन बिछाना, सीमेंटेड टंकी निर्माण, दूरस्थ गांवों में विद्युतीकरण के बारे में जानकारी ली और समय अवधि तक प्रस्तावित कार्यों को पूरा करने के लिए कहा, साथ ही कार्यों को मानिटरिंग अच्छे से करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएफओ , एसडीएम वासु जैन, परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान एवं समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।