कोरबालोकप्रिय

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

कोरबा | सुखनंदन कश्यप ।  Korba Accident News: : कोरबा में में लग़ातार सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी। बीती रात दर्री कोरबा में सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित डैम के ऊपर एक बाइक सवार को किसी भारी वाहन ने कुचल दिया। बालको हाउसिंग बोर्ड का रहने वाला था. बता दें की शब्बीर खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

अभी एक दिन पूर्व ही कटघोरा में बाइक सवार पति-पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत के सदमे से जिले के लोग उबर भी नहीं पाए थे तभी खबर आई की बीती रात लगभग 9:00 बजे सिंचाई विभाग द्वारा दर्री में निर्मित डैम के ऊपर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 48 वर्षीय शब्बीर खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

चिकित्सा और पुलिस विभाग ने हमेशा की तरह औपचारिकता पूरी कर ली है। यानी पोस्टमार्टम और मुकदमा दर्ज करने की रस्म पूरी कर अन्य घटनाओं की तरह इसे भी फाइलों में कैद कर दिया गया है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button