नगर पंचायत भटगांव थाना क्षेत्र बना शराब का गढ़ गली मोहल्ले से लेकर, गांव गांव, ढाबा मे मिल रहा है शराब शाम होते ही महिलाओ का निकलना हुआ बंद

नगर पंचायत भटगांव थाना क्षेत्र बना शराब का गढ़
गली मोहल्ले से लेकर, गांव गांव, ढाबा मे मिल रहा है शराब
शाम होते ही महिलाओ का निकलना हुआ बंद
भटगांव के चौक चौराहो मे नशा एवं शराब से लिप्त युवाओं का जमावाड़ा
नशे के खिलाफ के. पी. पटेल की खास रिपोर्ट
भटगांव/बिलाईगढ़ – नगर पंचायत भटगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज भटगांव सहित आसपास के गांव भी शराब का अड्डा बनते जा रहा है जहाँ आज के युवाओं को शराब सहित अन्य मादक आसानी से मिल जा रहा है जिससे घर परिवार मे लड़ाई झगड़ा, युवाओं के बीच लड़ाई झगड़ा प्रारम्भ हो चूका है. आज नशे की हालत मे युवा जब बात करते है तो अश्लील अश्लील गाली दिये बिना उनकी आवाज़ नहीं निकलती. चाहे ओ भीड़ मे रहें या खाली स्थान पर बात करें या महिला हो या बच्चें कहीं पर भी अश्लील गाली निकालना आम बात हो गया है. पिकनिक स्पॉट से लेकर आम सार्वजानिक स्थानों मे शराब पीना आम हो गया है क्योंकि पिकनिक स्पॉट, पठार, पर्वत, नदियाँ इत्यादि स्थानों की सघन चेकिंग पुलिस द्वारा नहीं की जाती जहाँ शराब पीकर गन्दगी कर दिया जाता है और माहौल को गन्दा किया जाता है. जहाँ महिलाओ को जाना खतरे से खाली नहीं हैं.
वहीँ शराब को लेकर देखा जाये तो आपको आज के लोग कार्यवाही नहीं होने के कारण खुले आम शराब पीते नज़र आते है और अश्लील गाली मे देते नज़र आएंगे. तालाब घाट, खेल का मैदान, खाली मकान, गांव जाने के रास्ते, नहर किनारे, तालाब किनारे यहाँ तक शमशान घाट तक शराबी अपना अड्डा बना लिये हैं. जहाँ से गुजरने वाले लोगों महिलाओ एवं स्कूली बच्चों को कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है.
ढाबा मे तो शराब बिना भोजन करना ही अधूरा माना जाता है. 10 बजे रात्रि के बाद भी ढाबा खुले देख सकते हैं.जहाँ आपको कई प्रकार के लोग मिलेंगे.
यदि पुलिस प्रशासन द्वारा सही समय पर ऐसे नशेड़ियों एवं शराबीयों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही नहीं किया गया तो भटगांव एवं आसपास क्षेत्र शराब का गढ़ बनते देरी नहीं लगेगा और कई घटनाये भी घटने की सम्भावना है जिसे समय रहते अंकुश लगाना अनिवार्य है.
अब देखते है खबर प्रकाशन के बाद ऐसे नशेड़ियों एवं शराबीयों एवं अवैध रूप से शराब विक्रेताओं के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है कि यु ही छोटे मोटे कार्यवाही करके छोड़ दिया जाता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा.