मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
सारंगढ़ के जवाहर भवन और बरमकेला के पर्रीटार तालाब परिसर में सफाई किया गया*

*सारंगढ़ के जवाहर भवन और बरमकेला के पर्रीटार तालाब परिसर में सफाई किया गया*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 दिसंबर 2023/जिले के नगरीय निकायों में सुशासन दिवस से जारी स्वच्छता अभियान के तहत सीएमओ राजेश पांडेय के नेतृत्व में नगरपालिका सारंगढ़ के तुर्की तालाब के पास स्थित जवाहर भवन परिसर का सफाई किया गया।
वहीं सीएमओ अनिल सोनवानी के नेतृत्व में बरमकेला के वार्ड क्रमांक 01 के पर्रीटार तालाब का साफ -सफाई किया गया। नगरीय निकाय के सफाईकर्मियों द्वारा दोनो स्थलों का बखूबी सफाई किया गया।