
बिलासपुर : मनीषा पटेल : CG NEWS : बिलासपुर में रेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात की तरह हो गई है, रेलवे पुलिस के सुस्त रवैये के चलते अब भी लोग ट्रैक पार करते हुए स्पष्ट नजर आ रहे है। इसको लेकर गत दिन हाईकोर्ट ने रेलवे को फटकार लगाते हुए व्यवस्था सुधारने दिशा निर्देश जारी भी किया था।
बावजूद इसके रेलवे हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन नही कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ तारबाहर में अंडरब्रिज का काम कछुए की गति से चल रहा है। जिसके चलते अब भी राहगीरों को शहर आने के लिए बन्द फाटक में खड़े होकर समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि फरवरी से से अंडरब्रिज का काम शुरू हुआ था।इसी बीच रेलवे को यहां तीसरी लाइन विस्तारीकरण का काम याद आ गया।हालांकि वर्तमान स्थिति में तीसरे लाइन व अंडरब्रिज का काम अंतिम चरणों पर है।बताया जा रहा है कि अब नए अंडरब्रिज को पुराने अंडरब्रिज से जोड़ने के लिए होल करने का काम शुरू किया जाएगा।