बलौदा बाज़ारलोकप्रिय

हाथ छोड़कर मोटरसाइकिल चलाते हुए स्टंट करने वाले वाहन चालक को सिखाया गया सबक

बलौदाबाजार/ दीपक वर्मा

वाहन चालक के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही कर काटा गया ₹2000 का चालान,,,बलौदाबाजार शहर में हाथ छोड़कर मोटरसाइकिल चलाते हुए सिटी सर्विलांस सिस्टम की मदद से पकडा गया आरोपी वाहन चालक को।

बलौदाबाजार एवं भाटापारा में समस्त प्रवेश मार्ग एवं प्रमुख चौक-चौराहों में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु उच्च कोटि के सीसीटीवी कैमरा लगाकर सिटी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना की गई है। इस सिस्टम की सहायता से कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिस प्रकार अविश्वसनीय मदद मिल रही है, ठीक उसी प्रकार यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की पहचान में भी काफी मदद मिल रही है। इसकी सहायता से तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन, अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वाले चालकों की पहचान कर लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में *बलौदाबाजार शहर के गार्डन चौक में एक वाहन चालक को सफेद रंग के अपने ZMR मोटरसाइकिल में स्टंट मारते हुए पहचान की गई। आरोपी वाहन चालक द्वारा वाहन में एक अन्य व्यक्ति को पीछे बैठाकर अपना हाथ हैंडल से छोड़कर बहुत ही खतरनाक ढंग से वाहन चलाया जा रहा था।* यह स्टंट स्वयं उसके लिए तथा आने जाने वाले अन्य लोगों के लिए भी बहुत घातक सिद्ध हो सकता था। बलौदाबाजार सिटी सर्विलांस सिस्टम की सहायता से तत्काल इस वाहन चालक की पहचान *तिलक सारथी पिता श्याम कुमार सारथी उम्र 24 साल निवासी नयापारा आजाद चौक बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली* के रूप में की गई। तत्पश्चात यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक 14.12.2023 को मोटरसाइकिल चालक *तिलक कुमार सारथी के विरुद्ध मोटर व्हीकल की धारा 184 MV Act. के तहत कार्यवाही कर ₹2000 का चालान काटा गया* है।

पुलिस द्वारा भविष्य में इस प्रकार कोई भी स्टंट करते हुए पकडे जाने पर मोटरसाइकिल जप्त कर कड़ी कार्रवाई करने हेतु वाहन चालक को सख्त हिदायत दिया गया। कार्यवाही के बाद वाहन चालक तिलक सारथी द्वारा उक्त स्टंट के लिए माफी मांगते हुए सदैव यातायात नियमों का पालन कर, नियमों का सम्मान करना स्वीकार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button