छत्रसाल साहू बने प्रदेश संयुक्त सचिव, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपार हर्ष

छत्रसाल साहू बने प्रदेश संयुक्त सचिव,
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपार हर्ष
बिलाईगढ़ / प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ / शैलेंद्र देवांगन
बिलाईगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के द्वारा बिलाईगढ़ विधानसभा के कर्मठ कांग्रेस नेता छत्रसाल साहू को प्रदेश संयुक्त सचिव बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार कर शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार बिलाईगढ़ विधानसभा के कद्दावर ,कर्मठ कांग्रेस नेता छत्रसाल साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश संयुक्त सचिव बनाए जाने पर बिलाईगढ़ विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपार हर्ष व्याप्त है कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया है अपनी नियुक्ति पर छत्रसाल साहू ने विशेष कर कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के प्रति तथा पीसीसी एवं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे जिस जवाबदारी के साथ, जिस विश्वास के साथ प्रदेश स्तर पर पद दिया गया है उस विश्वास और पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करूंगा ।
बधाई एवम शुभकामनाएं देने वालों में से प्रमुख रूप से आशीष अग्रवाल,गोपाल पांडे,ओंकारेश्वर शरण सिंह, धरमलाल वर्मा ,हर नारायण साहू, मोहन रात्रे,खगेश्वर वैष्णव, केजा सिंह मरावी ,नल कुमार पटेल, नेमि चंद केसरवानी, जवाहर पटेल, लक्ष्मी पटेल, हेमन्त दुबे, यादराम हिरवानी, शैलेंद्र देवांगन ,धनेश यादव, दिनेश देवांगन ,सतीश साहू ,मनीराम पंकज ,संजय गोयल, नारद पटेल, डॉ भूपेंद्र नायक, प्रेमशिला नायक ,मोहन कश्यप ,चंद्रेश साहू रामकुमार साहू, संतोष देवांगन, सुनील सिंघानिया, संतराम बरिहा , जान मोहम्मद, भागवत साहू, जवाहर पड़वार ,सहसराम बारले ,भोजराम अजगले आदि कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार कर बधाई शुभकामनाएं देते हुए शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया है।