कोविड 19 का टीकाकरण ए. डी. वैष्णव स्मृति चिकित्सालय भटगांव मे प्रारंभ

कोविड 19 का टीकाकरण ए. डी. वैष्णव स्मृति चिकित्सालय भटगांव मे प्रारंभ
के. पी. पटेल, 05.03.2021
बिलाईगढ़ /बलौदाबाजार – जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक के नगर पंचायत भटगांव मे संचालित निजी चिकित्सालय ए. डी. वैष्णव स्मृति चिकित्सालय भटगांव मे कोविड 19 का टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। जहाँ प्रत्येक व्यक्ति जिसका उम्र 60 वर्ष से अधिक है उन्हें टीकाकरण हेतु किसी प्रकार का प्रमाण पत्र कि आवश्यकता नही है, एवम् जिसका उम्र 45 से 60 वर्ष है उन्हें किसी प्रकार की समस्या जैसे शुगर, बी पी या अन्य किसी प्रकार की समस्या हो उन्हे अपना ईलाज का दस्तावेज दिखाने पर यह टीका लगाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए ए. डी. वैष्णव स्मृति चिकित्सालय या मो. 9754087092, 9977988244 मे संपर्क कर सकते हैं।
कोविड -19 का टीकाकरण शुल्क 250 रुपये मात्र है. टीकाकरण का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तथा सायं 4 बजे से 6 बजे तक रखा गया है.
शासन का प्रथम चरण का टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो गया है l अतः चिकित्सक एवं संचालक द्वारा इस सुचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाकर इस संक्रमण /महामारी से सुरक्षा हेतु टीकाकरण करने की अपील की है।