मोबाइल बताएगा, कब लगेगा टीका अब टीकाकरण कार्ड जरूरी नहीं

मोबाइल बताएगा, कब लगेगा टीका अब टीकाकरण कार्ड जरूरी नहीं
सारंगढ़-बिलाईगढ़ / शैलेंद्र देवांगन / 26 जुलाई 2023
राष्ट्रीय सर्वव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत भारत सरकार द्वारा समस्त प्रदेशों में यू-विन नामक एप के माध्यम से टीकाकरण के समस्त रिकार्ड डिजिटल करने का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। यू-विन डिजिटल प्लेट फॉर्म के द्वारा गर्भवती महिलाओं के पंजीयन से लेकर प्रसव होने तक की सम्पूर्ण जानकारी तथा शिशुओं के जन्म से लेकर जन्म डोज एवं उसके बाद के समस्त टीकाकरण के रिकॉर्ड संधारित किए जाएंगे। यू-विन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को ट्रेकिंग कर समय पर टीकाकृत किया जाएगा, जिससे टीकाकरण में होने वाले लेफ्ट आउट एवं ड्राप आउट को रोका जा सकेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफआर निराला ने बताया कि हितग्राही के यू-विन में एक बार रिकॉर्ड हो जाने के बाद आगामी खुराक के टीका के लिए ट्रेकिंग आसान हो जाएगी।
बिना टीकाकरण कार्ड के हितग्राही अपनी पसंद के किसी भी टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण करा सकेगा। इस एप के माध्यम से टीकाकृत हितग्राहियों के लिए ऑनलाइन वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भी जनरेट होगा। जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर मोहम्मद अज़ीम (यूएनडीपी) के द्वारा दिया गया। यू-विन एप के प्रशिक्षण में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रितेश सेन, सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री इजारदार, समस्त पीएचसी प्रभारियों सहित विभाग के मैदानी कर्मचारी उपस्थित रहे।
7 अगस्त से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सेन ने बताया कि आगामी 7 अगस्त को शुरू होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण यू -विन प्लेटफॉर्म के माध्यम से सम्पन्न कराया जाएगा। इस अभियान में गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से 5 साल तक के बच्चों का हेड कॉउंट कर लेफ्ट आउट/ड्राप आउट गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को जिले के प्रत्येक गांवों में टीकाकरण सत्र आयोजन कर टीकाकृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष का प्रथम चरण माह अगस्त में 7 से 12 तारीख तक, द्वितीय चरण माह सितंबर में 11 से 16 तारीख तक तथा तीसरा और अंतिम चरण माह अक्टूबर में 9 से 14 तारीख तक आयोजित किया जाएगा।