भटगांव मे श्री साई भव्य पालकी शोभा यात्रा एवम् भंडारा का आयोजन आज

भटगांव मे श्री साई भव्य पालकी शोभा यात्रा एवम् भंडारा का आयोजन आज
भव्य कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा पालकी शोभा यात्रा एवम् महा भंडारा का कार्यक्रम
551 दिव्य कलश धारण करेंगे नारी शक्तियां और हजारों की संख्या में पहुचेंगे श्रद्धालुगण
के.पी.पटेल, प्रज्ञा 24 न्यूज
भटगांव – नगर पंचायत भटगांव मे श्री साईं मंदिर सेवा समिति द्वारा नगरवासियों के सहयोग से श्री साई भव्य पालकी शोभा यात्रा एवम् भंडारा का आयोजन आज दिनांक 11 फरवरी 2021 दिन गुरुवार को किया गया है। जिसमे पालकी यात्रा का शुभारंभ दोपहर 1 बजे से भव्य कलश यात्रा के साथ कीर्तन व बाजे गाजे से किया जाएगा।
भव्य पालकी एवम् कलश यात्रा नगर भटगांव के नया हटरी से होते हुए ब्राह्मण पारा, गांधी चौक , हाथीथान चौक से मेन रोड से बस स्टैंड से होते हुए कार्यक्रम स्थल साईं मंदिर में पहुंचेगी। सभी चौक चौराहों मे पालकी एवम् कलश यात्रा का पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया जाएगा।
संध्या भव्य आरती सायं 6 बजे प्रारम्भ होगी और 7 बजे से विशाल भंडारा एवम् प्रसाद वितरण किया जाएगा। जिसमे भटगांव सहित आसपास के हजारों श्रद्धालुगण कार्यक्रम में शामिल होंगे और विभिन्न संगठन के सहयोग से भव्य कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न किया जाएगा।