नगर भटगांव मे श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण समिति द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा एवम् श्रद्धालुओ द्वारा प्रदान किया गया सहयोग अनुदान राशि

नगर भटगांव मे श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि समिति द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा एवम् श्रद्धालुओ द्वारा प्रदान किया गया सहयोग अनुदान राशि
चंद राम बंजारे, प्रज्ञा 24 न्यूज
बिलाईगढ़ – नगर पंचायत भटगांव मे श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकालकर श्रद्धालुओ द्वारा सहयोग राशि प्रदान किया गया।
दिनांक 30 जनवरी 2021 दिन शनिवार को 2:00 बजे से कीर्तन भजन यात्रा गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव से नगर भ्रमण के लिए निकाली गई जिसमें भटगांव के गायत्री परिवार, श्रीराम मंडली, कीर्तन मंडली, भाजपा कार्यकर्ताओं, पतंजलि योग समिति, पटेल युवा संघ के सदस्य इस शोभा यात्रा मे सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया तथा श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण के लिए नगरवासियों को प्रेरित किए। शोभा यात्रा गायत्री प्रज्ञा पीठ से प्रारम्भ होकर सांई बाबा मंदिर , शीतला चौक , रंग मंदिर , कदम चौक , स स्कूल , मानस चौक , ब स्कूल , जायसवाल मोहल्ला , सरस्वती शिशु मंदिर चौक , शीशम चौक , रहस चौक ( आदित्य मोहल्ला ) , कुआं चौक , गांधी चौक ( पुराना हटरी ) , नया हटरी , अपना टेलर गली , स्टेट बैंक , बस स्टैंड भ्रमण करते हुए लोगों के संदेश देते हुए गायत्री प्रज्ञा पीठ (गायत्री मंदिर) मे शोभा यात्रा व रैली का समापन किया गया ।
वहीं दिनांक 31.01.2021 को भटगांव नगर सहित आसपास के क्षेत्रो मे प्रतिष्ठित श्रद्धालुओं द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु स्वैच्छिक सहयोग राशि प्रदान किया गया जिसमे लोगों द्वारा 10 रुपए से लेकर 5000 रूप्ए तक अनुदान राशि प्रदान किया गया।