भटगांव मे छ. ग. का प्रथम त्यौहार हरियाली पर्व एवं श्रावण सोमवार को धूमधाम से मनाये

57 वर्ष बाद आज अद्भुत संयोग : भटगांव मे छ. ग. का प्रथम त्यौहार हरियाली पर्व एवं श्रावण सोमवार को धूमधाम से मनाया
साईं मंदिर भटगांव व शिव मंदिरों मे हुआ रुद्राभिषेक, श्रद्धालुओं ने की विधिवत पूजा
हरेली तिहार में ग्रामीण अंचलों के किसान कृषि औजार का किये सफाई व पूजा अर्चना कर घरों में बनाये पारम्परिक पकवान
भटगांव / बिलाईगढ़ / के पी पटेल – आज सावन का दूसरा सोमवार है। इसके साथ ही हरियाली व सोमवती अमावस्या व शनि जयंती का भी अदभुत संयोग है। 57 वर्ष बाद ऐसा संयोग बना है। इससे पहले 1966 में 18 जुलाई को सोमवती अमावस्या थी और अब 2023 में 17 जुलाई (आज ) को है। सूर्य, चंद्र, बुध, राहु, केतु उस समय जिन राशियों में थे इस बार भी उन्हीं राशियों में रहेंगे।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ का प्रमुख व प्रथम त्यौहार हरेली तिहार से ही शुरू होता है। सावन माह लगते ही भगवान शिव की भक्ति माहौल निर्मित हो जाता है। इसी माह आज 17 जुलाई को व्यापक रूप से हरेली त्यौहार मनाया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीण इलाकों सहित शहरी क्षेत्रों में भी तैयारी की जाती है।
इस दौरान नगर पंचायत भटगांव एवं क्षेत्र मे किसान कृषि उपकरण हल सहित अन्य औजारों (यंत्रों) की साफ-सफाई कर घर के आंगन में रंगोली बनाकर पुरे विधि-विधान से पूजा अर्चना किये । घर में बने पारम्परिक पकवान जिसमें विशेषकर चांवल आटे का बना चीला, इत्यादि समर्पण कर घर परिवार में खुशहाली के साथ बेहतर फसल की कामना किये । इस दौरान खेत खलिहान में भी पूजा अर्चना किये.
वहीं साईं मंदिर भटगांव व शिव मंदिरों मे भक्तों द्वारा रुद्राभिषेक किया गया. श्रद्धालुओं ने देवादिदेव महाकाल शंकर भगवान शिव शम्भू की विधिवत पूजा अर्चना किये.वहीं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आयोजन किये हैं जहाँ विविध प्रकार के पारम्परिक खेल गेड़ी दौड़, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, रस्साकशी भौरा फेक आदि खेलो को सम्मिलित किया गया.