छत्तीसगढ़मुख्य खबर

भोलेबाबा की भक्ति का युवाओं में इतना दीवानापन की पैदल यात्रा पर निकले छ्त्तीसगढ़ से केदारनाथ, तय करेंगे 1400 किलोमीटर का सफर

Chhattisgarh Youth Padyatra To Kedarnath: भोलेबाबा की भक्ति का युवाओं में इतना दीवानापन की पैदल यात्रा पर निकले छ्त्तीसगढ़ से केदारनाथ, तय करेंगे 1400 किलोमीटर का सफर

Chhattisgarh Youth Padyatra To Kedarnath: युवा(Youth) अगर कुछ करना चाहें तो उनके लिए कुछ मुश्किल नहीं है। फिर बात चाहे परिवार की हो, प्रोफेशनल लाइफ( professional life)की हो या भक्ति की। सावन का महीना चल रहा है और भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए हर कोई प्रयास कर रहा है।

ऐसे में छत्तीसगढ़ के चार युवा भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पैदल केदारनाथ धाम की ओर निकल पड़े हैं।

पैदल ही निकल पड़े केदारनाथ धाम

बाबा भोलेनाथ का बुलावा आने पर उनके भक्त दरबार में दौड़े चले जाते हैं। मुश्किलों को पीछे छोड़ते हुए दिल में बस एक बार दर्शन की इच्छा रहती है। इसके लिए भक्त कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।

ऐसी ही कहानी छत्तीसगढ़ के 4 दोस्तों की भी है। इनमें से दो रायगढ़ और दो युवक बिलासपुर के रहने वाले हैं। सबकी आपस में बात हुई और चारों पैदल ही निकल पड़े केदारनाथ धाम।

सुनने में थोड़ा आश्चर्य जरूर लगेगा पर यह सच है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और बिलासपुर के रहने वाले 4 दोस्त इन दिनों पैदल ही केदारनाथ धाम (उत्तराखंड) के लिए निकले हैं। मंगलवार रात को चारों पेंड्रा पहुंचे। रातभर आराम करने के बाद बुधवार को चारों आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए।
3 जुलाई को यहां से शुरु हुई यात्रा

इन चार दोस्तों में महेश दास मानिकपुरी और शिव कुमार चौहान रायगढ़ के रहने वाले हैं। वहीं अनिल दास मानिकपुरी और भगत दास मानिकपुरी बिलासपुर के हैं। कुछ दिन पहले हुए चारों में बात हुई और सावन के महीने में पैदल ही केदारनाथ जाने का मन बना लिया।

3 जुलाई को महेश दास मानिकपुरी और शिव कुमार चौहान रायगढ़ से निकले। 5 जुलाई को दोनों बिलासपुर पहुंचे। यहां अनिल दास मानिकपुरी और भगतदास मानिकपुरी भी साथ हो लिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button