
हरेंद्र बघेल रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ फेक न्यूज चलाने वाले यूट्यूबर को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस आरोपी यूट्यूबर को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी यूट्यूबर राजेन्द्र कुमार स्वामी (youtuber rajendra kumar swami Arrested) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ फेक न्यूज़ (Fake news against Chief Minister Bhupesh Baghel) चलाई थी। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शांतनु झा ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शान्तनु झा ने शिकायत की थी कि, 28 मई 2023 की रात लगभग 9 बजे यूट्यूब पर एक फ़र्जी ख़बर फैलाई जा रही थी। जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास से 2000 रुपये के करोड़ों नोट बरामद होने के साथ ही अन्य नेताओं के पास से भी इस तरह की रकम बरामद होने की खबर दी जा रही थी। इस तरीके से इंटरनेट मीडिया आदि में उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही थी।
इसके विरोध में शांतनु झा और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने फर्जी न्यूज़ चैनल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।