छत्तीसगढ़दुर्ग

BBNL के GM सतीश साहू ने ऑफिस में लगाई फांसी: शाम को घर से निकलने के बाद फोन किया बंद, सुबह मिली लाश

दुर्ग। BBNL GM Satish Sahu hanged himself in the office: दुर्ग जिले से एक और बड़ी खबर सामने आई है। यहां BBNL (भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड) के जनरल मैनेजर (GM) सतीश कुमार साहू ने अपने ऑफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह उनकी लाश उनके ऑफिस के चेंबर में फंखे से लटकी मिली। उन्होंने खुदकुशी क्यों की इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रविवार शाम से थे लापता

मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, बीबीएनएल के जीएम सतीश कुमार साहू (BBNL GM Satish Sahu) रविवार शाम साढ़े 5 बजे के बाद से लापता थे। परिजन फोन के माध्यम से लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था। इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत की। सुबह उनकी लाश उनके दफ्तर में मिली। परिजनों ने घटना को संदेहास्पद भी बताया है।

बताया जा रहा है कि, सतीश कुमार साहू अपने काम के प्रति काफी जूझारू थे। दुर्ग में BBNL के लिए किसी कांट्रैक्ट की डील पर भी चर्चा चल रही थी। रविवार को उनका आखिरी लोकेशन भी ऑफिस के बाहर था. लेकिन दफ्तर में अचानक फांसी लगाने की घटना संदेहास्पद है।

जाँच में जुटी मोहन नगर पुलिस

मोहन नगर थाना प्रभारी ने बताया कि, आज सुबह बीबीएनएल के ऑफिस में जीएम सतीश कुमार साहू ने ऑफिस में फांसी लगाई है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। रवीवार शाम से ही वे लापता थे। उन्होंने अपना फोन फ्लाइट मोड में डाल दिया था। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों और ऑफिस के स्टाफ वालांे से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मोहन नगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button