
हरेन्द्र बघेल रायपुर। CG JOB ALERT : छत्तीसगढ़ के युवाओ के लिए नैकरी पाने का सुनहरा अवसर निकला है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) एम्स रायबरेली ने 176 , एम्स देवघर ने 73 और एम्स रायपुर ने 116 पदों पर बम्पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों को चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक योग्य उम्मीदवार जून से पहले एप्लीकेशन अप्लाई कर सकते है। पढ़िए पूरी डिटेल्स –
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 58 और अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए।
कृपया AIIMS, Raipur Recruitment Age Limit में छूट और अन्य डिटेल्स देख सकते है।
1956 के भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम की अनुसूची I और II या तीसरे के भाग II (तीसरी अनुसूची के भाग II में शामिल योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को भी अधिनियम की धारा 13 (3) में निर्दिष्ट शर्तों को पूरा करना चाहिए) में शामिल एक चिकित्सा योग्यता एक स्नातकोत्तर योग्यता अर्थात MD/MS या संबंधित डिसिप्लिन / विषय में एक मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता।