
हरेंद्र बघेल रायपुर। आज से प्रदेशभर के पटवारी अपनी आठसूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। इस हड़ताल में प्रदेशभर के चार हजार से ज्यादा पटवारी शामिल रहेंगे। जिसके चलते प्रदेशभर में आज से राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित रहेंगे।
इनकी प्रमुख मांगों में वेतन बढ़ोतरी, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन एवं भत्ता, स्टेशनरी भत्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसकी वजह से प्रदेशभर में राजस्व संबंधी कार्य नहीं हो पाएंगे। जिसमें प्रमुख रूप से नामांतरण, फौती, बंटवारा, त्रुटि सुधार, रिकार्ड दुरुस्तीकरण, नक्शा बटांकन आदि शामिल है।
इन आठ सूत्रीय मांगो के लिए कर रहे हड़ताल
- वेतन बढ़ोतरी
- वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति
- संसाधन एवं भत्ता
- स्टेशनरी भत्ता
- अन्य हल्के में अतिरिक्त प्रभार का भत्ता
- पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने
- मुख्यालय निवस की बाध्यता की समाप्ति
- बिना विभागीय जांच एफआइआर दर्ज न हो